राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी बैतूल चिचोली
बेला जोड़ में चिरापाटला में पकड़ाए गौ तस्कर:राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र ले जा रहे मवेशियों को मुक्त कराया, पुलिस को दी सूचना
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा /राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिलाअध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कत्ल खाने ले जाए जा रहे 12 नग गोवंश को आजाद कराया है। गोवंश जंगल के रास्ते पैदल महाराष्ट्र भेजे जा रहे थे। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंटी ठाकुर व शिवम गिरी जिलाध्यक्ष ने बताया की चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत चिरापाटला के समीप बेला जोड़ जो चिचोली थाना के अंतर्गत बेला ग्राम के जंगल के रास्ते बड़े पैमाने पर गोवंश की तस्करी की सूचना सोशल मीडिया प्रभारी शुभम सूर्यवंशी ने जिलाअध्यक्ष शिवम गिरी को दी तत्काल मौके पर पहुंचे वही सूचना दी गई प्रदेश अध्यक्ष विजय बंटी ठाकुर को जो मौके पर कुछ देर में पहुंच गए बताया गया कि समस्त राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की सदस्य कुछ देर में मौके पर पहुंच गए
सूचना मिलने पर गोवंश तस्करी करने वालों की घेराबंदी कर तीन पिअप को पकड़ा जिसमें 4 नग बैल पैदल ले जा रहे वही पिकप में 3 नग दूसरी पिकप में 3 नग और तीसरी पिकप में 01 नग थे जिसकी सूचना चिचोली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस गोवंश को आजाद करवाने में सफलता हासिल की है। गोवंश में 12 नग बैल हैं। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के मुताबिक उन्हें 12 नग मवेशी ले जाने की जानकारी मिली थी।कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो तस्कर में शामिल अकरम खान नेता है दादागिरी से पिकअप से गाय बैल 4 नग को गिरा कर भगा गए वही बैल को काफी चोट आई है बताया गया कि अकरम खान गोवंश तस्करी की मेन हीरो बताए गए हैं जो चिचोली घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी के करीब बताए गए है सूत्रों से जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि भी है जो गोवंश तस्करी में शामिल बताया गया है तस्करी की सूचना चिचोली पुलिस को दी गयी है वही पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची कहीं ना कहीं पुलिस इस मामले में सक्रिय नहीं बताई गई है जिसके चलते गोवंश तस्कर के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हिंदू अपनी हिंदू गिरी बता दे तो मजाल है कि कोई एक भी गोवंश तस्करी कर ले कहीं ना कहीं पुलिस का सहयोग पूरी तरह नहीं मिल पाता जिसके चलते इन लोगों का हौसला बुलंद होते जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि कृपया इस ओर ध्यान आकर्षित करें
12 नग गौवंश को सिपलाई की गौशाला भेजा गया है। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी संगठन के सभी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे बताए गए बड़ी तादाद में इस रास्ते से मवेशी महाराष्ट्र ले जाते है
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य की मौजूदगी में 12 नग गोवंश तस्करी से आजाद कराया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय बंटी ठाकुर शिवम गिरी जिलाध्यक्ष मनीष यादव जिला महासचिव सौरभ ठाकुर चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष आसाराम यादव आशुतोष आर्य श्रीराम यादव मनीष धुर्वे कोकला कवड़े रामपाल अज्जू मनीष राहुल चिरापाटला अन्य रहे मौजूद