सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर बैजनाथपुर स्टेशन एवं मठाही हॉल्ट के बीच हरकुट्टा टोला के पास रेल पटरी पार कर रहे एक युवक की रेल से कट जाने के कारण घटनास्थल पड़े मृत्यु हो गई। वही मृतक के क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसके कारण यह घटना घटी है। मृतक की पहचान सोनबरसा राज प्रखंड स्थित भंवरा गांव के मनोज राम पिता घूरन राम के रूप में हुई है। मृतक को एक 10 वर्षीय पुत्र तथा एक पुत्री है जिसकी शादी 2 महीने पूर्व ही हुई है। मृतक की पत्नी सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। वही संपूर्ण गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
सहरसा संवादाता गौरव कुमार चौधरी