गोला विधायक अमन अरविंद गिरि गरीब परिवार के लिए फरिश्ता बनकर आए
दिलाई दो लाख की आर्थिक मदद अमीर नगर क्षेत्र के राजगढ़ मे बीते दिन बिजली के करंट लगने से युवक दुर्वेश कुमार की मौत हो गईं थी जिसके चलते बिजली बिभाग परिवार को कोई भी मदद नहीं देना चाहता था जब विधायक जी ने कड़ा रुख अख्तियार किया उसके बाद बिजली ने तुरंत दो लाख आर्थिक मदद दिलाई और 5 लाख की आर्थिक मदद विभाग द्वारा परिवार को दिलाई जाएगी
युवा विधायक अमन अरविंद गिरि के इस कार्य को लेकर क्षेत्र मे काफी चर्चा हों रही है
गरीबों का सहारा
गोला विधायक अमन गिरि
R9भारत टीवी रामू सिंह