(सिवनी से सोहेब अंसारी की रिपोर्ट R9. भारत न्यूज़)
सयुक्त किसान मोर्चा का लगातार आठवें दिन धरना प्रदर्शन जारी कोई नहीँ पूछने बाला
सिवनी- संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सिवनी जिले के पलारी के चौराहे में लगातार आठवें दिन अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा किसान मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है ज्ञात हो कि सिवनी जिले में खाद की समस्या को लेकर किसान पहले से ही बहुत परेशान है परंतु उस समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है उनकी मांग है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाई जाए एवं यूरिया के नाम पर धन्ना सेठ के द्वारा जो कालाबाजारी की जा रही है 267 की यूरिया 500 मे बेचीं जा रही हे उस पर रोक लगाई जाए परंतु राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को लेकर किसी भी प्रकार से चिंतित नहीं है उन्हें किसानों की किसी भी प्रकार से चिंता नहीं है यदि राज्य सरकार को किसानों की चिंता होती तो वह किसानों को इतना परेशान होने नहीं देती हम लगभग 8 दिन से रोड में बैठे हैं परंतु सत्ताधारी पक्ष के विधायक राकेश पाल हमारी एक भी बार पूछ परख लेने नहीं पहुंचे जबकि इसी रोड से विधायक तीन से चार बार जा चुके हैं साथ ही भूतपूर्व विधायक रजनीश सिंह भी का भी पता नहीँ हे बो भी लापता हे यदि आने वाले समय में हमारी सबसे बड़ी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम पलारी चौराहे मंडला रोड मे टेक्टर ट्राली के माध्यम से चका जाम करेंगे और आने बाले चुनाव मे चुनावी पार्टियों को मजा चखाइगे
* सिवनी से सोहेब अंसारी की रिपोर्ट R9.भारत