परसपुर के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में शंखनाद सेवा संस्थान के तत्वावधान में मनाया गया पुलवामा बलिदान दिवस बलिदानों को दी गई श्रद्धांजलि
मिट्टी में मिलकर जग को दिनमान दिया है जिसने।
माँ की सेवा में प्राणों को दान दिया है जिसने।
आओ हम सब मिलकर उनको श्रद्धा सुमन चढ़ाएं,
देश की खातिर अपना सब बलिदान दिया है जिसने।
दिनाँक 14/02/2023 दिन मंगलवार को कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र परसपुर में शंखनाद सेवा संस्थान द्वारा पुलवामा अटैक में बलिदान हुए सैनिको को कुछ क्षण मौन होकर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें शंखनाद सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामलखन यज्ञसैनी, कोषाध्यक्ष आशीष मौर्या जी, कौशल विकास प्रशिक्ष केंद्र के मैनेजर उमंग सिंह जी, राहुल गुप्ता जी, अभिषेक श्रीवास्तव जी, चंदन सिंह जी, शनि कौशल जी, विकास सिंह जी, अंकित सिंह जी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें।