जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा पदभार ग्रहण किया गया
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शास. महाविद्यालय भीमपुर में जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा पदभार ग्रहण किया गया एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री ओम जायसवाल की उपस्थिति में व प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में मतदाता जागरूकता समिति के संयोजक श्री शंकर सातंकर द्वारा मैं भारत हूं गीत का प्रसार किया गया इस गीत को जनभागीदारी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ में पूरे महाविद्यालय परिवार बीए बीएससी के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक गायन किया गया इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा l