थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्कर को मय गांजे के साथ किया गिरफ्तार

स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN 8878420082

थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्कर को मय गांजे के साथ किया गिरफ्तार

विवरण- दिनांक- 15-16.02.23 की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि  एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखे एयरपोर्ट की तरफ से लाउखेडी जा रहा है, मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाने पर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहां बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन आहूजा उर्फ सुनील पिता गुरुमुखदास आहुजा निवासी बेरिक नं 2 एमईएस के पीछे अयप्पा मंदिर के पास बैरागढ का रहने बताया जिसके कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत एक लाख रूपये करीबन का बरामद कर थाने लाकर अप क्रं- 36/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी तस्कर से गांजे के संबंध में ओर जानकारी ली जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी – लखन आहूजा उर्फ सुनील पिता गुरुमुखदास आहुजा निवासी बेरिक नं 2 एमईएस के पीछे अयप्पा मंदिर के पास बैरागढ

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, उनि आर.बी. शर्मा, उनि कन्हैया यादव, प्रआर-श्रीकृष्ण कटारिया, प्रआर-अनुराग पटेल, आरक्षक 2912 युवराज की महत्पूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!