पुलिस निगरानी से भागे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस निगरानी से भागे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक को जानबूझकर टक्कर मारकर गंभीर रूप से किया था घायल।

लूट के मामले में वांछित था आरोपी

बार बार वेश बदलकर लगातार पुलिस को दे रहा था चकमा।

शातिर आरोपी पर दर्ज हैं एक दर्जन से ज्यादा मामले।

आरोपी पर 50 हजार का ईनाम भी था घोषित।

दिनांक-06-07-2023 को जिला अस्पताल रूद्रपुर में उपचाराधीन थाना पन्तनगर में पंजीकृत FIR. NO-134/2023 धारा- 307/34 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सन्नू उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी ग्राम सकुली थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश जो कि पुलिस निगरानी से भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर के नेतृत्व में थाना पन्तनगर थाना पुलभट्टा व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिस क्रम में गठित टीम द्वारा लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी) कैमरो/सर्विलाश व काफी संदिग्धों से पूछताछ की गयी तथा पुलिस टीम द्वारा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के जनपदों में दविशे दी गयी। इसी क्रम में पुलिस टीम के अथक प्रयासो के दौरान आज दिनांक-11-07-2023 को एस0ओ0जी0 के उ0नि0 भुवन जोशी जो कि बरेली जनपद में रेलवे स्टेशन रोड पर अपनी टीम के साथ अभियुक्त की सुरागरसी/ पतारसी कर रहे थे। तभी मामूरा मुखबिर ने बताया कि आपका अभियुक्त एक काले रंग के अपाचे बाइक पर बरेली पुलिस लाइन रोड पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल सभी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँचे तो अभियुक्त अपनी बाईक से हमे देखकर घबरा कर भागने लगा। तो लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त को मय बाईक के गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1- सन्जू उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी ग्राम सकुली थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष लगभग।

Report By Ramraja Sharma
R9 Bharat T.V ( U.S NAGAR)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!