विधानसभा चुनाव राजा खेड़ा को मद्दे नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश वाह विधायक महारानी पक्षालिका सिंह आज राजाखेड़ा रोशन गार्डन मैं अप्रत्यक्ष रूप से जिताऊ और दमदार कैंडिडेट सर्च करने के लिए सर्वे करने पहुंची इसी प्रकार उनका 7 दिन राजाखेड़ा में ही प्रवास रहेगा और विधानसभा चुनाव के लिए सर्वे करेंगी आज रोशन गार्डन पहुंचने से पहले राजा खेड़ा बॉर्डर पर उनका स्वागत किया गया उनके सामने ही रोशन गार्डन में जो विधायक की टिकट मांग रहे हैं उन्होंने असभ्यता का परिचय दिया एक दुसरे पर छींटाकशी करते नजर आए।और कई कैंडिडेट ने कहा कि हमें लोकल का ही प्रत्याशी चाहिए अनुभवी और योग्य प्रत्याशी चाहिए महारानी पक्षालिका ने कहा कि मैं किसी को टिकट देने नहीं आई मैं तो सिर्फ यहां से सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करूंगी यहां क्या कमियां हैं कि यहां क्यों विधायक भाजपा का नहीं जीत पाता है इन सारी बातों को आप से रूबरू होकर मैं केंद्र तक भेजूंगी टिकट वितरण का काम आलाकमान का है वही टिकट वितरण करेंगे अभी तो मुझे सिर्फ पार्टी पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक सहसंयोजक पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्षों से रूबरू होना है आप सभी को कहना चाहती हो कि आप चाहे कितने भी टिकट मांगो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन टिकट तो एक ही को मिलेगी आप सभी को उसका साथ देना होगा सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा