मावली विधानसभा क्षेत्र में हुआ मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम।*

जयपुर
मावली विधानसभा क्षेत्र में हुआ मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने पर क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दस सालों में देश प्रदेश सहित चित्तौड़गढ में अभूतपूर्व विकास हुआ, अगले पांच सालों में विकास का बनेगा इतिहास – सीपी जोशी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट की घोषणाएं उतरेगी धरातल पर, कांग्रेस ने पांच साल सिर्फ घोषणाएं की काम नहीं किया – सीपी जोशी

 

चित्तौड़गढ़, 18 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज मावली स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में लोकसभा विधानसभा चुनावों में क्षेत्र की जनता से मिले समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया। इससे पूर्व उन्होंने चित्तौडगढ़ में जन सुनवाई कार्यालय पर चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता से संवाद किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस दौरार उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश प्रदेश सहित चित्तौड़गढ के विकास में कोई कमी नहीं आई और अगले पांच सालों में विकास का इतिहास बनेगा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए झूठ बोला और जनता को भ्रमित करने का काम किया, लेकिन प्रदेश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है और इसी भरोसे के चलते भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिला। विधानसभा चुनाव में भी जनता ने प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फैंकने का काम किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये आयाम स्थापित किए, शिक्षकों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने खडे होकर शिक्षकों ने कहा था कि हमने पैसा देकर ट्रांस्फर करवाया है। कांग्रेस के पांच सालों में बिजली खरीद और कोयला खरीद में भी जमकर घोटाला किया, सर्दी में महंगे दामों पर बिजली खरीदी और गर्मी में सस्ते दामों पर लौटाने का जो निर्णय लिया उसके परिणामस्वरूप प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है। बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं हुए, राजस्थान हमेशा बिजली खरीदता आया। लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डेढ लाख करोड़ से ज्यादा का एमओयू हुआ है। इस कार्यकाल में राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और राजस्थान बिजली खरीदने वाला नहीं बेचने वाला प्रदेश बनेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है और पूरा संगठन मिलकर काम करता है। हाल ही में हुए चार जिला परिषद के चुनावों में तीन पर भाजपा जीती और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। आने वाले समय में विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भी परिणाम अच्छे आऐंगे। कांग्रेस पूरी तरह से बिखरी हुई है इनके नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है। पीसीसी चीफ सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को दबाने का काम करते है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जो बजट आया है वह विकसित राजस्थान की आधारशीला रखने वाला है, जिसमें प्रदेश के हर कोने हर वर्ग को समाहित किया गया है। इसमें आपणों अग्रणी राजस्थान का लक्ष्य साफ दिखाई देता है। इस ऐतिहासिक बजट की प्रशंसा आमजन ही नहीं कांग्रेस के नेता भी कर रहें है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की आकांक्षाओं और अपेक्षा के अनुरूप बजट आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को पांच साल सिर्फ वादे ही दिए उनके पहले बजट में जो घोषणाएं हुई थी वो पांच साल में भी धरातल पर नहीं उतर पाई। भाजपा जो कहती है वो करती है चुनाव के समय संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए थे छ महिने में ही उसका 45 प्रतिशत पूरा करके मुख्यमंत्री ने पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया। बजट में की गई घोषणाएं भी धरातल पर उतरेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांति लाल चपलोत, वरिष्ठ नेता मांगी लाल जोशी, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, विधायक प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, दिनेश कावड़िया, रोशन सुथार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!