धौलपुर
बरेलापूरा स्कूल के अध्यापक को मारने हेतु अवैध हथियार सहित स्कूल आने वाला छात्र निरुघ्द
नवाब बाबा की छतरी की घटिया के पास मोरोली रोड से अवैध हथियार सहित किया निरूद्ध
दिनांक 19/07/2024 को बरेलापूरा स्कूल के अध्यापक को अवैध हथियार से करने हेतु पहुंचा था स्कूल
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश आईपीएस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहराडा आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मन थाना अधिकारी प्रमोद कुमार रावत के नेतृत्व में की कार्यवाही
19/07/2024 को बरेला पूरा स्कूल के अध्यापक को करने हेतु अवैध हथियार सहित स्कूल आने वाले छात्र को आज दिनाक 21/07/024 नवाब बाबा की छतरी की घटिया के पास मोरोली रोड से अवैध हथियार सहित निरुद्ध किया जाकर उक्त बालक के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर बालक से गहनता से पूछता वह अनुसंधान जारी
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर