ब्रेकिंग न्यूज़ धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट
दिनांक 28.7.2024 पुलिस थाना कोलारी जिला धौलपुर की कार्रवाई
मासलपुर कस्बा जिला करौली में नकबजनी की वारदातों करके फरार चार आरोपियों को पुलिस थाना कोलारी ने घेराबंदी करके पकड़ा
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में थाना अधिकारी भंवर सिंह द्वारा मैं जाप्ता कोलारी द्वारा पुलिस थाना मासलपुर जिला करौली से सूचना मिली के आपके गांव कनासिल के पास नकबजनी के आरोपी छुपे हुए हैं सूचना मिलने के बाद थाना अधिकारी में जाप्ता घेराबंदी कर आरोपिय रंजीत पुत्र विजय सिंह जाति कुमार निवासी मिर्जापुर जिला up व हरेंद्र पुत्र लाखन सिंह जाति कुशवाह निवासी टेकनपुर मकोड़ा जिला ग्वालियर व दिनेश कुमार उर्फ जॉन पुत्र रामनाथ जाति कहर निवासी बांदा जिला up व नेमी पुत्र वृंदावन जाती बघेल निवासी गुड्डा चंबल देवगढ़ जिला मुरैना mp को किया गिरफ्तार