हज आवेदन फार्म ऑनलाइन 09 सितंबर 2024 तक भरे जायेगें

हज आवेदन फार्म ऑनलाइन 09 सितंबर 2024 तक भरे जायेगें

देवरिया(सू0वि0) 24 अगस्त। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई, द्वारा हज-2025 की घोषणा कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत हज आवेदन फार्म ऑनलाइन 09 सितंबर 2024 तक भरे जायेगें। ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर भरे जा सकते है या आई फोन, एंड्रॉयड मोबाइल एप “हज सुविधा” द्वारा भी भरे जा सकते है। ऐसे सभी व्यक्ति हज-2025 के आवेदन पत्र भरने के पात्र हैं जिनके पास हज आवेदन भरने की अन्तिम तिथि से पहले जारी वैद्य मशीन द्वारा पठनीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध हो और जिसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी 2026 तक हो।
जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वंय ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप “हज सुविधा” के माध्यम से आवेदन करें। हज आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी हेतु http://hajcommittee.gov.in पर कर्मचारियों के नामों के सम्मुख सी०यू०जी० नम्बर पर या ई-मेल आई०डी० shcuplko@rediffmail.com पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!