बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा की गई विवादित टिपण्णी के विरोध में भरतपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन

बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा की गई विवादित टिपण्णी के विरोध में भरतपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन

रनौत को पदमुक्त करने की मांग करते हुए ,राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

 

भरतपुर. हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर किसानों के लिए की गई विवादित टिपण्णी के विरोध में मंगलवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए कंगना रनौत का पुतला फूंका। इसके साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग रखी कि कंगना रनौत को उनके पद से हटाया जाए। साथ ही उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाए। किसान नेता नेम सिंह ने कहा कि किसान अपनी खेती की मांग के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे थे। मगर किसानों को दुष्कर्मी और दुराचारी कहकर रनौत ने न केवल किसानों की बेइज्जती की है। बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। इसलिए लिए रनौत को सांसद पद से पदमुक्त करने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे इस तरह बेइज्जती करने की दोबारा कोई कोशिश नहीं करे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!