धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर की रिपोर्ट
पूर्व विधायक सुखराम कोली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मृतक भैरों सिंह पोसवाल को शहीद का दर्जा व परिवार को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ राशि मुआवजे की मांग
उपखंड बसेड़ी के गांव तामोटी निवासी भैरों सिंह पोसवाल गत दिनांक 24/08/2024 को तहसील परिसर स्थित कचहरी में काम कर रहा था उसी समय सूचना मिली कि एक युवक पार्वती नदी, भूतेश्वर पर स्थित एनीकट में डूब रहा है, तुरंत बिना विलम्ब किये भैरों सिंह पोसवाल पार्वती नदी की तरफ दौड़ पड़े और पानी में डूब रहे दिनेश जाटव को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े । भैंरों सिंह,दिनेश जाटव को गहरे पानी से बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गये और डूब गये । डूबने से भैरों सिंह पोसवाल की मृत्यु हो गई। भैरों सिंह पोसवाल ने जो साहसिक कार्य किया है उसके लिए उनको मरणोपरांत शहीद का दर्जा देकर सम्मानित किया जाये एवं परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये एवं मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाये।
पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को समय-समय पर सरकारी नौकरी एवं मुआवजा प्रदान किये जा चुके हैं । समय-समय पर ऐसे साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जा चुका है। मृतक भैंरों सिंह के द्वारा किए गए साहसिक कार्य को भी उसी श्रेणी में रख कर मानवीय आधार पर उपरोक्त मांगों पर गंभीर विचार करके,उक्त मांगों को पूरा करने की कृपा करें। जिससे युवाओं एवं जागरूक नागरिक बंधुओं को प्रेरणा का आधार बन सके।
इस दौरान ज्ञापन देते समय सैकड़ों युवा, व्यापारी एवं किसान भाई मौजूद रहे