धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस थाना सरमथुरा ने एक व्यक्ति अवैध शराब ले जाते हुए किया गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में पुलिस थाना सरमथुरा SHO गौरव कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मय जाप्ता दिनांक 26.8.2024 को खरौली मोड बड़ागांव से मुलजिम विक्रम पुत्र रामस्वरूप जाति कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी बड़ा गांव थाना सरमथुरा को देसी मदीरा सादा 40 up180 ml व 11 बियर किंगफिशर स्ट्रॉन्ग कांच की बोतल एवं 40 बियर किंगफिशर कैन कुल 51 बियर को जप्त किया