धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर द्वारा नाकबजनी के दो अलग-अलग मामलों में करीब 5 साल से फरार स्थाई वारंटी बंटी गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा IPS के निर्देशन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा SHO प्रमेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में 26/ 8/2024 को कैलाश चंद Si मय जाप्ता द्वारा दिनांक 18/5 /2017 को जगदीश चौराहा धौलपुर से एक दुकान की पट्टी तोड़कर सामान की चोरी करने के मामले में करीब 5 साल से फरार चल एवं दिनांक 6/ 7/2017 को गुर्जर कॉलोनी धौलपुर से एक घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण वह अन्य सामान की चोरी करने के मामले में वांछित स्थाई वारंटी बंटी पुत्र सुल्तान खान जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी बड़े बेटे का नगला सेपऊ थाना को शैंपऊ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बंटी से गहनता पूछताछ जारी है