भरतपुर 30 अगस्त
फसल खराबे के मुआवजा को लेकर लखनपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भरतपुर. उप तहसील मुख्यालय लखनपुर क्षेत्र मे खरीब फसल के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में किसानों ने उप तहसील कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई है। एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया की अत्यधिक बारिश अतिवृष्टि से खरीब की फसल ज्वार,बाजरा, ढ़ैचा,चरी एवं अन्य फसल गलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी है जिससे किसानों के सामने खाद्यान्न एवं पशुओं के लिए चारे की अत्यधिक समस्या आ रही है। अतिवृष्टि से उप तहसील मुख्यालय लखनपुर क्षेत्र के किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। ऐसी भीषण आपदा में प्रत्येक काश्तकार सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता की ओर देख रहा है। साथ ही किसानों ने नदबई क्विधायक कुंवर जगतसिंह एवं प्रधान भूपेंद्र सिंह से भी मांग की है कि उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीना एवं राजस्व प्रशासन द्वारा विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा राशि दिलवायी जाये इस मौके पर सरपंच कमलदीप,पूर्व सरपंच समय सिह जाटव, लोकेंद्र कटारा, विस्सू नंबरदार, पंडित चंद्रशेखर, यदुवीर,हंडू,सुरेश, बृजमोहन, रतिराम, संतराम आदि उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे