भरतपुर 30 अगस्त
बयाना में खनिज विभाग की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
भरतपुर. अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए बयाना में खनिज विभाग की टीम ने क्रेशर डस्ट बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। ड्राइवर खनिज विभाग की टीम को पीछा करते देखकर कचहरी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली को बीच रोड पर खड़ा कर फरार हो गया। फिलहाल खनिज विभाग ने जब्त की गई बजरी से ट्रैक्टर ट्रॉली को सदर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। शुक्रवार खनिज विभाग के एमई मुकेश मंगल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना वैध रवन्ना और ट्रांजिट पास दस्तावेजों के बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। एमई ने बताया कि अब ट्रैक्टर के नंबरों के आधार पर उसके मालिक का पता लगाकर पैनल्टी की कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर के बीच सड़क ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा कर भाग जाने से मुख्य कचहरी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। जिसे पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर रोड ट्रैफिक सुचारू कराया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे