भरतपुर 3 सितंबर
बुधवार 4 सितंबर से न्यौता में लगेगा बाबू बाबा का लख्खी मेला, पुरुषोत्तम गुर्जर मेला कमेटी अध्यक्ष नियुक्त
भरतपुर. जिले में नदबई क्षेत्र के गांव न्यौठा स्थित बाबू बाबा मन्दिर पर हर वर्ष लगने वाले विशाल लख्खी मेले के तहत 4 सितंबर से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें मेला कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए श्री बाबू बाबा मेला पोस्टर का विमोचन के साथ ही मेला कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में मास्टर पुरुषोत्तम लाल गुर्जर को अध्यक्ष, रामकिशन गुर्जर को सचिव, लाखनलाल पाठक को कोषाध्यक्ष, तुलसीराम चौबदार को उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सैनी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया।मेला कमेटी सचिव रामकिशन गुर्जर, प्रवक्ता लक्ष्मण प्रसाद सैनी ने बताया कि गांव न्यौठा में 4 सितंबर से दो दिवसीय श्री बाबू बाबा मेला का कलश यात्रा के साथ शुरू होगा और 5 सितंबर को बाबू बाबा का मुख्य मेला लगेगा। मेला कमेटी ने गांव के सर्व समाज ने बाबू बाबा मेला पोस्ट का विमोचन किया व गणेश जी की पूजा अर्चना की। 4 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिता होंगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 1100 रुपए और दूसरी स्थान पर आने वाली टीम को 500 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।
रामकिशन गुर्जर ने बताया कि 5 सितम्बर को सुबह 6 बजे से रात तक बाबा की झांकी एवं दर्शन के साथ शाम 7 बजे दीप यज्ञ व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। वहीं 5 सितंबर को सुबह 9 बजे से प्रभु इच्छा तक अन्नकूट प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 5 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रागिनी कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा। जिसमें हरियाणा के कलाकार भाग लेंगे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे