जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार,दो गाड़ियों सहित 84 हजार की जुआ राशि मौके से बरामद

भरतपुर 3 सितंबर

जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार,दो गाड़ियों सहित 84 हजार की जुआ राशि मौके से बरामद

भरतपुर. जिले के गहनोली मोड पर डीएसटी के तीन कांस्टेबलों की मुसतेदी से खिजुरी जाने वाली आम सड़क पर गाडियों को खड़ी कर जुआ खेलते आठ जुआरियों को दो कार सहित दस्तयाव कर ₹84,000 हजार की जुआ राशि बरामद की गई है। बताया गया कि डीएसटी कांस्टेबल हरवेन्द्र 505, रतेश 1586 व कुवरपाल 2615 को मिली एक सूचना के बाद मंगलवार को डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार व थानाधिकारी गहनोली मोड उदयचन्द मीना के नेतृत्व में जुवेद पुत्र सावू सैयद अल्वी 33 साल, आकाश पुत्र दिनेश चन्द ब्रहाम्ण 27 साल निवासी मिठाकुर थाना किरावली आगरा, नरेन्द्र पुत्र विजेन्द्र दर्जी 38 साल निवासी गांव बरारा मलपुरा आगरा, राजकुमार पुत्र भागवान सिंह ठाकुर राजपूत निवासी रायभा अछनेरा आगरा, नरेश पुत्र श्यामबाबू जाट 34 साल निवासी अनुआपुरा किरावली, सुनील पुत्र सुरेश चन्द बघेल 30 साल निवासी बोदला सराहा जगदीश पुरा आगरा,।मुकेश पुत्र लोहरे सिंह लोधा राजपूत 28 साल निवासी बुरहरा खैरागढ़ आगरा व टिंकू पुत्र जगदीश ठाकुर निवासी बरारा मलपुरा आगरा को गिरफ्तार कर कार स्फिट डिजायर यूपी 80 सीवाई 4868 एवं बोलरो यूपी 83 एबी 0057 के साथ ₹84,000 हजार जुआ राशि को जप्त किया गया है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!