अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत: नौकरी कर लौट रहा था गांव
राजाखेड़ा—- राजाखेड़ा में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार स्वास्थ्य केंद्र की मांर्च्युरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की गई।घटना राजाखेड़ा शमशाबाद मार्ग पर छीतापुर मोड़ के पास शनिवार की है ।
राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीर सिंह एवं मृतक के परिजनों ने बताया कि रामस्वरूप उर्फ बबलू उम्र 29 पुत्र जयवीर सिंह निवासी सूबेदार का पूरा पिनाहट उत्तर प्रदेश किरावली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। जो शनिवार शाम बाइक द्वारा अपने गांव के लिए लौट रहा था जैसे ही वह राजाखेड़ा- शमशाबाद मार्ग पर छीतापुर मोड़ के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया ।जहां शव का पोस्टमांर्टम करा कर परिजनों की मौजूदगी में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा