मुसीखाप छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न, 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत.
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
झारखण्ड पलामू :-सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते ही संपन्न हो गया.मुसीखाप के अलावे अन्य गांवों में नदियों, तालाबों पर बने घाट पर जाकर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.मुसीखाप के मनोकामना बाबा छठ घाट पर,पांडू में बांकी नदी के किनारे छठ घाट पर छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ सम्पन्न किया.छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य यानी उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे का अपना निर्जला उपवास का पारण किया.सभी के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया.बताते चले कि मुसीखाप में सूर्याक्लब, गणपत क्लब एंव पांडू में गंगा क्लब ने छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर सजावट, टेंट, लाइट आदी कि समुचित व्यवस्था किया. वहीं पांडू में गंगा क्लब के द्वारा गंगा आरती एंव रात्री में झांकी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस व्रत में मुसीखाप पंचायत समिति सदस्य प्रवेश साव एवं अन्य समाजसेवियों के द्वारा छठ व्रतियों के लिए फलहरी का भी वितरण किया गया.मौके पर सीताराम गुप्ता, अनिल शर्मा, कमलेश शर्मा, विजय साव, अनिल चन्द्रवंशी, विकाश शर्मा, तिजेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, संभू चन्द्रवंशी, दिनेश चन्द्रवंशी, देवेंद्र सिंह, आनंद केशरी, दिनेश साव, लव विश्वकर्मा के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित रहे.