संवाददाता खगेश साहू
महासमुंद छत्तीसगढ़
सांकरा आत्मानंद स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत
सांकरा
एंकर /महासमुंद जिले बसना विधानसभा के सांकरा में स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूल समिति मेंबर अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार के साथ मां सरस्वती पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर से विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक डॉ सम्पत ने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, नृत्य एवं गीत संगीत भाषण कविता आदि प्रस्तुत किया।