बसेड़ी उपखण्ड के अंतर्गत सहायक अभियन्ता श्री भगवान सहाय मीणा जी के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता” राहुल उपाध्याय एवं टीम द्वारा चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत गाँव बोरेली, कुनुकुटा भीका का अड्डा तथा एकटा से निगम की 1करोड़ 98 लाख रु. बकाया राशि पर कुल 26 ट्रांसफार्मर उत्तार कर भण्डार शाखा में जमा कराए उक्त कार्यवाही के दौरान विद्युत कर्मी राजेन्द्र कुमार। बंटी ,पंकज, सोनू, तारा, विष्णु, वीरेंद्र ,देवीसिंह, अवधेश, श्रीनंत सुरेश, रविन्द्र, उग्रसेन, शीशराम, देवेश, यशवीर तथा पुलिस विभाग से चौकी इंचार्ज गोपाल मीणा (Si) मय RAC पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
बसेड़ी से संवाददाता माधौ सिंह परमार की रिपोर्ट