,,,राजाखेड़ा विधुत विभाग की बकायेदारों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई उतारे दो दर्जन के लगभग ट्रांसफार्मर,,,,,,,,,,
,,,राजाखेड़ा विधुत विभाग की बकायेदारों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई उतारे दो दर्जन के लगभग ट्रांसफार्मर,,,,,,,,,,।अधीक्षकअभियंता जेवीवीएनएल राजेश कुमार वर्मा और अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता राजाखेड़ा आनन्द तिवारी एवं विशेष रिकवरी ऑफिसर सहायक अभियंता गोपाल लाल सैनी के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जयसवाल ,कनिष्ठ अभियंता शहर एवं कनिष्ठ अभियंता मरैना मयंक मिश्रा की टीम द्वारा आज दिनांक 15 फरवरी 2025 को ₹20000 से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने और बकाया वसूली की जाने की कार्रवाई की गई। इसमें करीब 50 लाख की बकाया राशि पर 19 ट्रांसफार्मर उतार कर भंडार शाखा राजाखेड़ा में जमा कराए। जिसमें 05 केवीए एक सिंगल फेस के 02 ट्रांसफार्मर शेखपुर से , 10 केवीए सिंगल फेस ट्रांसफार्मर 05 शेखपुर से ,16 केवीए का एक ट्रांसफार्मर शेखपुरा से, 05 केवीए सिंगल फेज एक ट्रांसफॉर्मर दिहाेली से ,16 केवीए थ्री फेस का एक ट्रांसफार्मर दिहोली से 25 केवीए 3 फेस का एक ट्रांसफार्मर व 16 केवीए का एक थ्री फेस ट्रांसफार्मर जुगईपुरा से, 5 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर नगर घाट से ,5 केवीए का एक ट्रांसफार्मर चौहानपुर से,10 केवीए का एक ट्रांसफार्मर राहुआ पूरा से ,10 केवीए का एक ट्रांसफार्मर करण सिंह के पूरा से, 05केवीए सिंगल फेस का एक ट्रांसफार्मर दगरा से उतारे।
इस दौरान कुल 11 कनेक्शन करीब 5.2 लाख बकाया राशि पर डीसी किए गए एवं 5 कृषि कनेक्शन की सप्लाई जंपर खोलकर बंद की जिस पर बकाया राशि 7 लाख थी।मौके पर करीब 1 लाख जमा कराए गए। जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं है ।उन पर विभाग की कार्यवाही जारी रखेगी। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा