जयपुर 16 फरवरी
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर
जयपुर एसीबी की पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के ठिकानों पर बड़ी कार्यवाही
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक मित्तल के घर जोधपुर सहित प्रदेश के कई ठिकानों पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई संचालित
अब तक की कार्रवाई में 16 प्लांटों सहित कई करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा
एसीबी को दो सौ प्रतिशत इनकम से ज्यादा प्रॉपर्टी अभी तक मिल चुकी है जिसमें करीब 16 प्लाटों सहित कई करोड़ों का कैश है सम्मिलित
एसीबी के डीजे रवि प्रकाश के अनुसार आरोपी दीपक मित्तल के जयपुर के अलावा उदयपुर अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और हरियाणा के फरीदाबाद सहित करीब 7 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है
एसीबी को XEN के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर मिली थी शिकायत..
तदोपरांत एसीबी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार देर रात सर्च अभियान किया था शुरू.. जो रविवार अब तक संचालित है
अब तक की कार्रवाई में दीपक के भाई अंकुर मित्तल के हरियाणा के फरीदाबाद स्थित घर सहित
उदयपुर में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड रीको के ऑफिस के साथ ही उदयपुर के करडवास में उनकी 9 संपत्तियों तक भी पहुंची टीम
जयपुर के बरकत नगर स्थित ठिकानों के अलावा जोधपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत खंड द्वितीय के ऑफिस व जोधपुर स्थित मित्तल के निवास स्थान पर भी की गई छापेमारी
R9. भारत के लिए जयपुर से स्टेट कोऑर्डिनेटर हेमंत दुबे की रिपोर्ट