पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भदोहीअब्दुल माबूद खान ने गोपीगंज स्थित अमानत पैलेस मे दिया रोजा-इफ्तार पार्टी

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भदोहीअब्दुल माबूद खान ने गोपीगंज स्थित अमानत पैलेस मे दिया रोजा-इफ्तार पार्टी जिसमे हजारो रोजदार रहे शामिल
आज 22मार्च को जनपद के विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनो सहित पत्रकार व अधिवक्ता सामूहिक इफ्तार मे शामिल हुए ।

 

6.बजकर 17मिनट पर आज़ान होते ही रोज़ेदारो ने खजूर खाकर रोज़ा खोला और इफ्तारी किया
इसके बाद वही पर मगरिब की नमाज़ अदा की गई। और दुआ मे माह रमज़ान की सभी इबादत को अल्लाह पाक से कुबूल करने। मुल्क मे खुशहाली, सलामती व तरक्की और भाई चारा कायम करनेे के लिए विशेष दुआ किया गया ।

पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अब्दुल माबूद खान, असलम खां (चन्दा),महमूद खां ने आये हुए रोज़दारो का खैरमकदम (स्वागत) किया
इफ्तार पार्टी मे वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, लल्लन मिश्रा, कांग्रेस नेता मुशीर इक़बाल, चेयरमैन घोसिया अबरार अहमद, कर्मचन्द्र बिन्द,अधिवक्ता जगदीश पासी, स्वालेह अंसारी, बार काउंसिल के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संतोष सिंह बघेल ,मसूद आलम,संजय जायसवाल,इरशाद बेग,पत्रकार जलील अहमद,इमरान अंसारी, परवेज हाशमी, आजाद हुसैन,अधिवक्ता शशांक तिवारी
R9• भारत ब्यूरो चीफ(भदोही)
चन्दन कुमार दूबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!