अपहृत बालक आकाश उर्फ अब्बा की दस्तयाबी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने गठित की विशेष टीम, अपहृत बालक की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार भी दिया जावेगा
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा नेअपहृत बालक आकाश उर्फ अब्बा पुत्र बेदरिया उम्र करीब 11 साल निवासी तुलसी वन रोड बाडी थाना बाडी जिला धौलपुर की शीघ्र दस्तयाबी के लिए पुलिस की थानाधिकारी थाना बाडी कोतवाली अमित शर्मा पुलिस निरीक्षक के सुपरवीजन एवं हरवीर सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक 11 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम का गठन किया है, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अपहृत बालक आकाश उर्फ अब्बा की सकुशल दस्तयाबी के लिए सही सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है| उक्त बालक के सम्बन्ध में बाडी कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज है| पुलिस अपहृत बालक की सकुशल एवं शीघ्र गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, सोशल मीडिया पर धौलपुर पुलिस के अधिकाधिक हैंडल्स पर भी अपहृत बालक के सम्बन्ध में सूचना प्रसारित की गई है|