महासमुन्द/पिथौरा
खगेश्वर साहू
 
  
 
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर वि.खं.-पिथौरा, जिला- महासमुंद (छ.ग.) में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कक्षा 1ली से 5वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं कलम देकर स्वागत किया गया। कक्षा 1ली से 5वीं तक के विद्यार्थियों को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कर अतिथियों एवं शिक्षकों के द्वारा उत्साह वर्धन किया गया, व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान में चयनित छात्र जयकिशन पालेश्वर का सम्मान किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिंगारपुर के उप-सरपंच श्री जयधन बरिहा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री चितरंजन पटेल, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष श्री मखियार पटेल, सदस्य श्री संतोष पटेल, छात्रावास अधीक्षक श्री राजेंद्र फुटान, प्रधान पाठक श्री महेन्द्र नाग, सहायक शिक्षक श्री बोदराम सिदार , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बनिता भोई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।