बाबा रामदेव मेघवाल जनकल्याण समिति बारां के चुनाव सम्पन्न।

बारां -पंकज राठौर

बाबा रामदेव मेघवाल जनकल्याण समिति बारां के चुनाव सम्पन्न।

जगदीश मेघवाल बने समिति के जिलाध्यक्ष

गंगाधर निर्मल बने कोषाध्यक्ष

बद्रीप्रसाद मेघवाल बने महामंत्री

 

बारां : आज चरी घाट रोड़ लंका कॉलोनी बारां स्थित मेघवाल समाज छात्रावास मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष के चुनाव सर्वसहमति से सम्पन्न हुए। निवर्तमान जिलाध्यक्ष सीताराम मेघवाल नियाणा की अध्यक्षता में सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव सम्पन्न हुए । जिसमें जगदीश मेघवाल को जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया । गंगाधर निर्मल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया एवं बद्रीप्रसाद मेघवाल को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया ।
इस दौरान निर्वतमान जिलाध्यक्ष सीताराम मेघवाल का सफल कार्यकाल के लिए समाजबंधुओं की उपस्थिति में माल्यार्पण व साफाबन्दी कर स्वागत सत्कार किया गया । एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जगदीश मेघवाल, कोषाध्यक्ष गंगाधर निर्मल एवं महामंत्री बद्रीप्रसाद मेघवाल का मुँह मीठा कर, साफाबन्दी व माल्यार्पण के साथ सभी समाजबंधुओं ने नई जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जगदीश मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगा ।
आगामी बैठक 27 जुलाई, 2025 रविवार को दोपहर 12 बजे आहुत की जायेगी जिसमे कार्यकारिणी गठन को लेकर विचारविमर्श किया जाएगा ।
इस दौरान सीताराम मेघवाल नियाणा, बाबूलाल मेघवाल दीलोदा, रामगोपाल नाकेदार, रामचंद्र मेघवाल, गोपाललाल मेघवाल, रामप्रसाद कोटड़ा, केसरीलाल मेघवाल, रामदयाल मेघवाल, घनश्याम मेघवाल, राजेंद्र मेघवाल बाबा वेल्डिंग, वीरेंद्र शांत, हेमराज खेड़ली, सूरज फतेहपुर, कवि सूरजमल मियाडा, छीतरलाल मेघवाल, पृथ्वीराज मेघवाल, महेश मेघवाल, लालचंद मेघवाल, रामप्रताप मेघवाल, शशिकांत वर्मा, लीलाधर निर्मल आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!