फर्जी डिग्री से 67 अभ्यर्थियों ने पाई PTI की नौकरी! राजस्थान से MP पहुंची SOG 5 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

राजस्थान से बड़ी खबर

 

फर्जी डिग्री से 67 अभ्यर्थियों ने पाई PTI की नौकरी! राजस्थान से MP पहुंची SOG 5 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

भजनलाल सरकार के निर्देशन में एसओजी परत -दर परत खोल रही दलालों सहित नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों की कलई

स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पीटीआई भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने के मामले में भोपाल में बड़े स्तर पर चलाया सर्च ऑपरेशन

पीटीआई भर्ती परीक्षा में एक ही यूनिवर्सिटी की डिग्री पर 67 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, सभी डिग्रियां श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी से हुई जारी..!!

जयपुर: स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पीटीआई भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने के मामले में भोपाल में सर्च ऑपरेशन चलाया। टीमों ने सीहोर स्थित श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस कैंपस सहित पांच ठिकानों पर तलाशी ली। सर्च के दौरान डेटा और दस्तावेज बरामद किए गए, जिन्हें जयपुर मुख्यालय लाकर जांच की जाएगी।

एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि सर्च पूरी होने तक एसओजी की टीम भोपाल में ही रहेगी। बुधवार को भी तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं। यह कार्रवाई बैक डेट में फर्जी डिग्री जारी करने के मामले में की जा रही है।

यूनिवर्सिटी ने नहीं दी जानकारी:

पीटीआइ भर्ती परीक्षा में एक ही यूनिवर्सिटी की डिग्री पर 67 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली। सभी डिग्रियां श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी से जारी हुई थीं। आशंका है कि इन अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़े के जरिये डिग्री हासिल की। फॉर्म भरते समय उन्होंने अन्य संस्थान से डिग्री लेने की जानकारी दी, लेकिन दस्तावेज सत्यापन के समय उक्त यूनिवर्सिटी की डिग्री प्रस्तुत की। इस संबंध में एसओजी में पांच प्रकरण दर्ज हैं। एसओजी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से डिग्रियों से जुड़े दस्तावेज मांगे थे, लेकिन नोटिस देने के बावजूद प्रबंधन ने जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई।

पांच एएसपी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम:

एडीजी बंसल ने बताया कि न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद 5 एएसपी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीमें बनाई गईं। बुधवार को इन टीमों ने श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस कैंपस, भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित कपूर हाउस, प्रबंधन के सीए के निवास और गांधी नगर स्थित आरकेडीएफ कॉलेज सहित पांच स्थानों पर सर्च की…!!

जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!