Report-इदरीश विरानी
दामजीपुरा/परिवार एजुकेशन सोसायटी” द्वारा मुंबई से आए वरिष्ठ अतिथि तुषार यरमल नारायण दास मोरबाई बुधरानी ट्रस्ट, जिला प्रभारी पीयूष अग्रवाल एवं निराकरण समिति नरेंद्र मीणा, कृष्णा सूर्यवंशी, कॉल सेंटर स्टॉप योगेश ककोड़िया दिनांक 22/06/2023 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर जिला बेतूल मध्य प्रदेश निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बृजेश यादव, प्रांजल उपाध्याय से मुलाकात कर डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा जो चलित एंबुलेंस है, जिससे भीमपुर ब्लॉक में
काफी लोगों को इससे बहुत राहत मिली है, आए दिन पेशेंट को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, कहीं गांव ऐसे हैं, जहां पर होम डिलीवरी हो जाती है। उस बीच में के शिशुओं एवं महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जब से संस्था की एंबुलेंस उपलब्ध हुई है, तब से एक्सीडेंट केस एंबुलेंस द्वारा बचाया गया है, एवं काफी पेशेंट को राहत मिली है, BMO द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के लिए इमरजेंसी एंबुलेंस की मांग की गई है, एवं कई बिंदुओं में चर्चा की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर स्टाफ द्वारा परिवार एजुकेशन सोसायटी समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया..!