IAS पूजा सिंघल केस में कई डीटीओ का भूमिका संदिग्ध,डीएमओ के पूछताछ के बाद अब डीटीओ से होगी पूछताछ

IAS पूजा सिंघल केस में कई डीटीओ का भूमिका संदिग्ध,डीएमओ के पूछताछ के बाद अब डीटीओ से होगी पूछताछ

 

 

चतरा हजारीबाग समेत अन्य डीएमओ के पूछताछ के बाद ईडी के जांच का दायर बढ़ा, ईडी के जांच पहुंच सकती है टंडवा

मनी ट्रेल के बिंदुओं पर टंडवा,चतरा के कई सफेदपोश रडार पर: सूत्र

 

न्यूज डेस्क: निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी के जांच का दायर बढ़ता जा रहा है। ईडी ने चतरा, हजारीबाग, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका,रामगढ़, सरायकेला, प.सिंहभूम के डीएमओ से अबतक पूछताछ की है। लेकिन अवैध खनन के परिवहन मामले में अब डीटीओ रैंक के अफसरों से भी ईडी पूछताछ करेगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अब पलामू व साहिबगंज के डीटीओ को सम्मन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाकर अवैध खनिज के परिवहन पर रोक के लिए क्या कार्रवाई हुई, इस बारे में पूछा जाएगा। मनी ट्रेल के बिंदुओं पर भी बयान दर्ज कराया जाएगा।

 

 

प्रेम का जलवा ऐसा की पैरवी पर दिए बॉडीगार्ड

प्रेम प्रकाश का जलवा ऐसा था कि साल 2020 में बगैर स्पेशल ब्रांच या सुरक्षा समिति की अनुशंसा के बगैर ही पुलिस के बॉडीगार्ड दे दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, एक बड़े आईपीएस अधिकारी के कहने पर प्रेम प्रकाश के यहां पुलिसकर्मियों को कमान काट कर तैनाती करवाई जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!