जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा प्रदेश का आगामी बजट – जोगाराम पटेल

जयपुर 14 जनवरी 2026

जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा प्रदेश का आगामी बजट – जोगाराम पटेल

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बजट पूर्व संवाद बैठक का हुआ आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों के संगठनों के पदाधिकारियों एवं हितधारकों ने दिए सुझाव

प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

बैठक में हुई सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा

योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

जयपुर.. “प्रदेश का आगामी बजट जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला होगा, जिसमें समाज के हर वर्ग और तबके के हितों का समुचित ध्यान रखा जाएगा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार बजट से पूर्व सभी क्षेत्रों के हितधारकों से संवाद कर सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि बजट अधिक से अधिक जनोपयोगी बन सके”… यह बात जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कही।

प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में चिकित्सक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समूहों के प्रतिनिधि, एनजीओ, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम, कृषक, पशुपालक एवं डेयरी संगठन, युवा एवं खिलाड़ी, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र, व्यापार, कर सलाहकार, युवा प्रोफेशनल्स, राजीविका से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों ने बजट से जुड़े अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने सभी हितधारकों को आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों का समुचित परीक्षण कर उन्हें बजट निर्माण प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने अमृत काल में राजस्थान को और अधिक समृद्ध, विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी संगठनों और नागरिकों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।हितधारकों के साथ संवाद के पश्चात प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में पंच गौरव प्रोत्साहन योजना, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना सहित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही पूर्व बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन, स्थानीय स्तर पर जारी स्वीकृतियों के समयबद्ध क्रियान्वयन तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़क, बिजली एवं पानी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु बनाई गई कार्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने ‘रास्ता खोलो अभियान’, ‘नरेगा आखर अभियान’, ‘सक्षम जयपुर अभियान’ सहित जयपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवाचारों की सराहना करते हुए इन्हें सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि ‘रास्ता खोलो अभियान’ ने लाखों ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया है, जो अनुकरणीय है।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जयपुर राजस्थान का आइना है, अतः यहां का प्रशासनिक प्रदर्शन प्रेरणादायी होना चाहिए। उन्होंने सरकार की मंशानुसार आमजन से जुड़ी सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि समाज के अंतिम छोर तक राहत पहुंचाई जा सके।
बैठक में विकसित भारत—रोज़गार एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) योजना की जानकारी साझा करते हुए इसके सकारात्मक प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से जुड़े प्रस्तावों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री गौरव सैनी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्रीमती विनीता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री मुकेश कुमार मूंड सहित पुलिस, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आबकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे…!!

जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!