जयपुर 15 जनवरी 2026
साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का सीएम भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन
“साहित्य मनुष्य को संवेदना से जोड़ता है, करुणा से जोड़ता है, विनम्र बनाता है और चिंतनशील बनाता है”…सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर. आज प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया .. आयोजित कार्यक्रम में देश-दुनिया के प्रख्यात साहित्यकारों और विचारकों की बड़ी उपस्थिति ने प्रदेश को गौरवान्वित किया..!!
इस अवसर पर सीएम भजनलाल लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश-दुनिया के प्रख्यात साहित्यकारों और विचारकों की यह उपस्थिति राजस्थान की सांस्कृतिक और बौद्धिक समृद्धि की परिचायक है..यह मंच हमारी कला और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि यहां होने वाले साहित्यिक विमर्श हमारी युवा पीढ़ी को रचनात्मकता और नए दृष्टिकोण के लिए प्रेरित करेंगे…!!
जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट