चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
पंचायत सचिव निरतू सिंह बिंझवार का आकस्मिक निधन, परिजनों ने पटवारी के व्यवहार पर उठाए सवाल
कोरबा//कोरबा जिले के जनपद पंचायत करतला अंतर्गत पंचायत सचिव निरतू सिंह बिंझवार का आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और वर्तमान में जनपद पंचायत करतला में अटैच थे। उनके अचानक निधन से विभागीय कर्मचारियों सहित क्षेत्र में शोक की लहर है।
परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि धान सत्यापन के दौरान पटवारी द्वारा किए गए कड़े शब्दों और मानसिक दबाव के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई।
दरअसल, 23 दिसंबर को निरतू सिंह बिंझवार के नाम से 27.20 क्विंटल धान का टोकन जारी हुआ था। इसी क्रम में पटवारी धनंजय महतो भौतिक सत्यापन के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। सत्यापन के दौरान कुछ धान की बोरियां घर में पाई गईं, वहीं मकान में पेंटिंग और टाइल्स का कार्य भी चल रहा था। बताया गया कि कुछ धान की बोरियां पड़ोसी के घर में भी रखी गई थीं।
परिजनों का आरोप है कि पटवारी द्वारा यह कहते हुए कि “यह धान आपका नहीं है”, कड़े शब्दों में बात की गई, जिससे निरतू सिंह बिंझवार मानसिक रूप से आहत हो गए। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में उनका निधन हो गया।
फिलहाल यह मामला चर्चा में है। परिजन पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मृत्यु के पीछे वास्तविक कारण क्या रहे।