भरतपुर 10 जनवरी 2026
नदबई में विशाल नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
खण्डाका हॉस्पिटल जयपुर की टीम द्वारा माह के प्रत्येक दूसरे व चौथे शनिवार को निशुल्क प्रदान की जाएगी सेवाएं
समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक

भरतपुर/नदबई..आज शनिवार को खण्डाका हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर सचिन शर्मा ( पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर एस एम एस हॉस्पिटल, जॉइंट रिप्लेसमेंट अर्थोस्कॉपी एवं अर्थोप्लेस्टि सर्जन ) द्वारा जिले के कस्बा नदबई में नगर रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकोज सरकारी हॉस्पिटल के पास हड्डी एवं जोड़ दर्द से पीड़ित मरीजो का निशुल्क इलाज किया गया । जहाँ हड्डी एवं जोड़ दर्द से पीड़ित अनेकों मरीजों का टीम द्वारा निशुल्क परामर्श सहित उपचार किया गया इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो मरीजो ने इस निशुल्क आयोजन का लाभ उठाया..!!
सीवर में मौजूद टीम के सीनियर डॉक्टर सचिन शर्मा द्वारा ने बताया कि ज्यादतर सर्दियों मे कैल्शियम एवम विटामिन D 3 की कमी, जोड़ो मे अकडन संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर देती हैं… जिसमें अधिकांश 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को परेशानी ज्यादा होती है..! ऐसी स्थिति में संबंधित रोगियों को नियमित व्यायाम व धूप का सेवन सहित कैल्शियम युक्त आहार लेने की आवश्यकता होती है..!!
लक्ष्मी मेडिकोज नदबई व शिविर के आयोजक दिवाकर उपाध्याय ने बताया कि डॉक्टर सचिन शर्मा की नियमित सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को निशुल्क आयोजित होगी। आज शनिवार को टीम द्वारा प्रारंभ की सेवाओं के बाद अगला शिविर 24 जनवरी को आयोजित होगा…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट