भरतपुर 16 जनवरी 2026
नदबई में किया गया अस्थमा एवम सीओ पीडी स्वास्थ्य जाँच शिविर का निशुल्क आयोजन
चेस्ट् फिजिसियन एलेर्जि एवं श्वसन रोग विशेषज्ञ डा. तरुण तिवारी की सेवाएं महीने के प्रत्येक शुक्रवार को रहेंगी जारी…
भरतपुर. जिले के कस्बा नदबई स्थित राजकीय अस्पताल के पास आज 16 जनवरी शुक्रवार को डा. तरुण तिवारी ( चेस्ट् फिजिसियन एलेर्जि एवं श्वसन रोग विशेषज्ञ ) द्वारा नदबई मे नगर रोड सरकारी हॉस्पिटल के पास लक्ष्मी मेडिकोज ( प्रो दिवाकर उपाध्याय ) पर अस्थमा एवम सी ओ पी डी स्वस्थ्य जाँच शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया.. इस मौके पर क्षेत्र के सेंकड़ों मरीजों द्वारा निशुल्क इलाज एवं निशुल्क जांच का लाभ प्राप्त किया गया..!!
डा. तरुण तिवारी जी ने बताया कि सर्दियों के दिनों मे अस्थमा खांशी जुखाम एलेर्जि की समस्या ज्यादा रहती हैं,इसके लिए उचित इलाज की आवश्यकता होती हैं।
डा. तरुण तिवारी की नियमित सेवाएं महीने के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित जारी रहेगी…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे