पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुलपाड़ा में विद्यार्थियों को कला किट एवं स्कूल बैग का किया गया वितरण

भरतपुर 21 जनवरी

पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुलपाड़ा में विद्यार्थियों को कला किट एवं स्कूल बैग का किया गया वितरण

पीएम श्री विद्यालयों की राज्यस्तरीय रैंकिंग में विद्यालय द्वारा राजस्थान में 15वां स्थान प्राप्त कर जिले सहित क्षेत्र का नाम किया गया रोशन

 

भरतपुर/ डीग… क्षेत्र के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुलपाड़ा में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को कला किट एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य गोपेश कुमार पोहिया ने बताया कि पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त स्कूल बैग एवं कला किट का वितरण किया गया है। स्कूल बैग पर पीएम श्री लोगो एवं विद्यालय का नाम प्रिंट करवाया गया है। एवं कला किट में विद्यार्थियों को स्क्रैपबुक,कलरिंग बुक, क्रेयॉन्स, पेंसिल कलर, स्केच कलर, ग्लू स्टिक पेंसिल,रबर,शॉपनर, स्केल एवं ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किया गया। पीएम श्री प्रभारी टीकमचंद गुप्ता ने बताया कि कला किट अंतर्गत प्राप्त सामग्री के उपयोग का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता को विकसित करना है। अध्यापक के द्वारा दिए जाने वाले ग्रह कार्य के साथी ही ऐसी गतिविधियों को प्रस्तावित करेंगे जिससे विद्यार्थी घर पर भी कला किट की सामग्री का उपयोग कर सकेंगे। गौरतलब है कि पीएम श्री विद्यालयों की राज्यस्तरीय रैंकिंग में विद्यालय द्वारा राजस्थान में 15वां स्थान प्राप्त कर जिले सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है…!!

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!