भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई(एम) लोकल कमेटी की विस्तारित बैठक, सीपीएम नेता व पूर्व उप प्रखंड प्रमुख कॉमरेड नेतराम यादव जी के दरवाजे पर आयोजित किया गया,CPI-M
लोकल कमेटी सदस्य कॉमरेड अब्दुल कुसुम की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षक(प्रभारी) कॉमरेड राम बिलास सिंह की मौजूदगी में संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय-
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामबिलास सिंह ने कहा पार्टी द्वारा
आगामी 14 सितंबर 2022 दिनकर भवन बेगूसराय सभागार में आयोजित सांप्रदायिकता विरोधी सम्मेलन जिसे संबोधित करेंगे CPI-M केंद्रीय कमेटी सदस्य, लगातार चार बार जम्मू कश्मीर के विधायक रहे,अनेकों बार उनपर आतंकी हमला हुआ, परिवार के 6 लोगों की शहादत देने के बाद भी, आम जनता के बीच दिन रात काम करने वाले
संघर्ष के मैदान में डटकर मुकाबला करने वालेजननेता कॉमरेड युसुफ तारगामी संबोधित करेंगे सैकड़ों की संख्या में, कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की |
उन्होंने कहा पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आम लोगों के बीच जाएं तैयारी करें, जनता ही इतिहास रचती है
उन्होंने का पार्टी द्वारा 22 सितंबर 2022 भारत बचाओ रैली पटना गांधी मैदान में, रैली में पार्टी महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी, पार्टी पोलिटब्यूरो सदस्य का० अशोक धावले संबोधित करेंगे, अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने दौलतपुर के सरपंच व पार्टी नेता कामरेड भोला पासवान समेत अन्य चार लोगों पर झूठा मुकदमा, केश खोदावंदपुर कांड संख्या 261/22 दर्ज कराया गया है, पार्टी इसकी निंदा करती है व झूठा मुकदमा वापस ले पुलिस प्रशासन अन्यथा पार्टी आंदोलन करेगी |
इस अवसर पर पार्टी लोकल सचिव का० मो. अब्दुल्ला, नेतराम यादव, कुसुम उद्दीन, सुरेंद्र प्रसाद महतो बाबू प्रसाद यादव उषा देवी कुल हसन मदन कुमार समेत अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे,