Report by- सज्जाद आलम
स्तानीय मुद्दों के साथ दिल्ली मॉडल की स्वस्थ, शिक्षा, पेयजल और विजली सुविधा के साथ जमीनी स्तर से जुड़ेंगे – मेघनाथ माझी, जिला संयोजक, केंदूझर
ओडिशा का केंदूझर जिला में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक मेघनाथ माझी जोन स्तर पर कार्यकर्ता बैठक कर पार्टी की नीव रख रहे। इस क्रम में जोड़ा ब्लॉक संयोजक मनोरंजन पलेई के अध्यक्षता में बड़बिल बिकास महल स्थित सभागार में पहली कार्यकर्ता बैठक किया गया। बैठक में जोड़ा ब्लॉक सहित बड़बिल नगर पालिका के सक्रीय पार्टी सदस्यों के साथ जिला संयोजक श्री माझी चर्चा किये। जिला संयोजक ने कार्यकर्ताओं को बताये की भ्रस्टाचार को समाप्त कर पार्टी किस प्रकार आम लोगों को दिली मॉडल के तहत मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल और बिजली दिए जा रहे। साथ ही कार्यकर्ताओं से स्थानीय मुद्दों के तौर पर खनिज सम्पदा से भरपूर क्षेत्र में बेरोजगारी, प्रदुषण, उच्च शिक्षा, स्वास्थ सेवा और स्वस्छ पेयजल। बैठक के दौरान चंपुआ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय उमीदवार सहदेव बेहेरा आदिवासी बहुल जिला में आदिवासिओं के प्रति हो रही शोषण के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रस्ताव रखा। जिला युवा संयोजक हेमंत महंत ने कहा की आम लोगों को मुलभुत सुबिधा के लिए और उनके मौलिक अधिकारों को सुरक्षित हमारा प्राथमिकता। इस बैठक के दौरान अन्य बिशेष कार्यकर्ताओं में चंपुआ ब्लॉक संयोजक संजय कुमार महान्त, दिलीप महान्त, राकेश करुआ, सुशांत कुमार बहुरिआ, प्रशांत महान्त, बिश्वजीत बारीक, लख्मी पात्र, शुशीला ओराम, अमोल कशी मैथ्यू और अरविन्द गुप्ता समेटे कई और कार्यकर्ता महजूद थे।