भारत जोड़ो यात्रा के तारतम्य में सीतापुर कांग्रेस ने की तैयारी बैठक

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश आगमन पर तथा उसी तारतम्य में प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के नेतृत्व में जनपद सीतापुर में निकलने वाली यात्रा के बारे में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव के बारे में भी चर्चा व परामर्श किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जनपद प्रभारी शाहनवाज मंगल ने तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में आने वाली भारत जोड़ों यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करना है ताकि राहुल गांधी का संदेश और कांग्रेस पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के नेतृत्व में आने वाली यात्रा के बारे में भी विस्तृत चर्चा कर रणनीति तैयार की साथ-साथ नगर निकाय चुनाव में आए आवेदनों पर भी विचार विमर्श किया गया।

जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य पूरे देश में सत्तारूढ़ दल द्वारा फैलाई गई नफरत को मिटाने व लोगों को संगठित करना है ताकि भारत का जनमानस फिर से अमन-चैन में अपना जीवन जी सके। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित, अल्पना सिंह, राज किशोर सिंह, संजय कुमार सनी, आशुतोष बाजपेई, सुभाष राजवंशी, गुफरान खान, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, निर्मला चौधरी, नरेंद्र वर्मा, अमरकांत मिश्र, शैलेंद्र त्रिपाठी, हसीना खातून, शिशिर बाजपेई, उपदेश गुप्ता, चोक्ष विभु, शिशिर बाजपेई, पुष्पा भार्गव, तारिक फारुकी, सुधीर पांडे, श्रेष्ठ तिवारी, गंगासागर मिश्र, रवि प्रकाश दीपक, आशीष शुक्ला, अनुराग तिवारी, कृष्ण दत्त मिश्र, राम सहारे पाल, संजीव गुप्ता, राहुल रस्तोगी, प्रवेश कुमार वर्मा, मो० दिलशाद, मो० शकील खान, परमेश्वर रावत, अभिषेक पांडे, रामपाल यादव, अजीत कुमार पांडे, नीरज कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!