दूसरी बार अध्यक्ष बने आनंद राठौर युवा हुए उत्साहित

Riport By-इदरीश विरानी,भैंसदही

वार्ड क्रमांक 13 में स्थित प्रसिद्ध सती माता मंदिर के प्रांगण में राठौर समाज के समस्त सामाजिक बंधु युवाओं की बैठक 04/06/2023 को संपन्न हुई। बैठक में पुनः सामाजिक अध्यक्ष को लेकर विचार विमर्श एवं अपनी-अपनी राय उपस्थित लोगों से ली गई। जिसमें पूर्व अध्यक्ष आनंद राठौर के कार्यकाल पर उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी बात रखते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। एवं साथ ही युवाओं ने एक सुर में पुनः आनंद राठौर को अध्यक्ष बनाने के के लिए अपनी बात रखी। युवाओं की बात का समर्थन करते हुए उपस्थित समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी आनंद राठौर के कार्यकाल का आंकलन किया । जिसके बाद उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्हें दोबारा छत्रिय राठौर समाज भैंसदही का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री आनंद राठौर को दोबारा अध्यक्ष बनने पर समाज के वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने बधाइयां दी।बैठक में मुख्य रूप से संदीप राठौड़ नंदू राठौर परसराम राठौर कैलाश राठौर शिवप्रसाद राठौर सतीश राठौर इकाई अध्यक्ष शंकर राठौड़ अंकुश राठौड़ गौतम राठौड़ एवं तमाम वरिष्ठ एवं युवा साथी सामाजिक बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।दोबारा अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आनंद राठौर ने बताया कि समाज में अब शादी समारोह में कार्ड वितरण किए जाएंगे घर घर बुलाने के लिए नहीं जाया जाएगा। कार्डों को ही विशेष निमंत्रण समझना होगा। समाज के गरीब परिवारों एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों को हमेशा साथ लेकर चलना होगा। समाज के प्रत्येक कार्यक्रमों में हम सबको अपने अपने स्तर पर सहयोग करना होगा। आगे यह भी बताया कि पूर्व में अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम भैंसदेही नगर में राठौर समाज का सम्मेलन बड़े स्तर पर 2017 में कराया गया था। उसके बाद वीर दुर्गादास जयंती भी नगर में प्रथम बार धूम धाम से मनाई गई थी। मेरे कार्यकाल में सती माता मंदिर के ऊपर भवन निर्माण करवाया गया है। और आगे भैंसदेही नगर में वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा को स्थापित करना मेरा पहला लक्ष्य रहेगा। इसके लिए समस्त सामाजिक बंधुओं , युवाओं एवं वरिष्ठजनों के बिना सम्भव नही है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह समस्त सामाजिक बंधुओं ने मेरे पिछले कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए मुझे दोबारा अध्यक्ष बनने का अवसर प्रदान किया उसके लिए समस्त लोगों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
11:06