राजाखेड़ा। जिले को दी सौगात विधायक रोहित वौहरा द्वारा बताया गया की काली तीर योजना जिले के लिए वरदान साबित होगी। साथ ही सिलावट पर एनीकट का भी शिलान्यास किया गया जिससे कि उटांगन नदी में हर महा पानी भरा रहेगा। जिससे वाटर लेवल ऊपर आएगा लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक शोभारानी कुशवाह धौलपुर विधायक रोहित वौहरा राजाखेड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा जिला प्रमुख जनप्रतिनिधि अजय पाल सिंह पंचायत समिति प्रधान जनप्रतिनिधि राजकुमार तोमर नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद और जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद / 7 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए थे मरैना वहां पर भी जिले के दो विधायक नहीं रहे मौजूद आज भी जिले की काली तीर योजना मुख्यमंत्री के शिलान्यास राजाखेड़ा में कांग्रेस के अंतर्कलह की वज़ह से बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा नहीं रहे मौजूद । रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा