राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत लालपुर ग्राम अतरोली में आज जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान एक ऐसे परिवार से मुलाकात हुई जिनका यह टूटा फूटा घर पिछले माह भीषण आग से जल गया था, इस हादसे में पीड़ित मुकेश की 7 वर्षीय पुत्री की आस्मयिक मृत्यु भी हो गई थी। किंतु शासन प्रशासन की संवेदनहीनता की प्रकाष्ठा तो देखिए की अभी तक एक माह पश्चात भी पीड़ित को किसी भी प्रकार की सहायता या मुआवजा नहीं दिया गया। बड़े आश्चर्ज की बात है की वर्तमान विधायक जो की स्वय मौका स्थान पर पीड़ित को मुआवजा व उचित कार्यवाही का आश्वासन देने गए थे संभवत अपनी अद्तानुसार अपने दिए आश्वासन को भुला चुके है तहसीलदार और पटवारी भी कर चुके मौका मुहायना
इस मुलाकात में आर. के. सिंह जादौन ने पीड़ित मुकेश व उनकी धर्मपत्नी को 11 हजार रुपए आर्थिक रूप से सहायता दी व शासन प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा देने व बरसात के मौसम में उनके आवास की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की।

इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ता, सतराम शर्मा भाजपा उपाध्यक्ष, सौरभ त्यागी, घनश्याम त्यागी, सतपाल सिंह जादौन, निहाल सिंह जादौन, रघुबीर सिंह, बबलू जादौन, कल्याण सिंह जादौन (कल्ली), मनोज सिंह लोधी, अजय जाटव, काली चरण सिंह, रामदत्त सिंह, जगपाल सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर-मनोज राघव राजाखेड़ा