स्व.अंबिका देवी की 13 वीं पुण्यतिथि पर 350 गरीब नि:सहायों के बीच कंबल एवं भोजन का पैकेट वितरण

स्व.अंबिका देवी की 13 वीं पुण्यतिथि पर 350 गरीब नि:सहायों के बीच कंबल एवं भोजन का पैकेट वितरण

 

 

-स्वर्गीय अंबिका देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
– विदेश से आए संस्थापक के पुत्र जयवर्धन कुमार ने कहा कि पुण्यतिथि पर यह सेवा अनवरत चालू रहेगा

असरगंज,मुंगेर राजेश चौधरी की रिर्पोट

प्रखंड के मकवा गांव स्थित अंबिका देवी सेवा सदन परिसर में स्वर्गीय अंबिका देवी की 13वीं पुण्यतिथि पर झेत्र के नि:सहायों के बीच गुरुवार को कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वर्गीय जगत बिहारी प्रसाद एवं अंबिका देवी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर लगभग 350 गरीबों के बीच सेवा सदन के संरक्षक विपिन कुमार पूर्व प्रमुख अर्चना कुमारी जयवर्धन कुमार द्वारा कंबल एवं भोजन पैकेट का वितरण किया गया। साथ ही बाल भोज का आयोजन किया गया। वही संरक्षक विपिन साह ने बताया कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची पूजा है। संस्थापक के पुत्र जयवर्धन कुमार ने कहा कि संस्था विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजना चलाती है। पुण्यतिथि पर यह सेवा अनवरत चलेगी। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के संस्थापक स्वर्गीय जगत बिहारी प्रसाद एवं स्वर्गीय अंबिका देवी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर गणित पंजियारा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, पूर्व अध्यापक सतीश कुमार सत्य, सुधीर कुमार ,राजेश साह, सुधीर कुमार शिवन आदित्य, अनंता मुख्य रूप से सक्रिय थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!