तरहसी थाना में नए थाना प्रभारी का हुआ योगदान
पलामू जिले के तरहसी थाना में नए थाना प्रभारी जय प्रकाश पासवान की योगदान की गई जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ अपने थाना क्षेत्र के लोगों की समस्या का निदान करूंगा एवं साथ ही साथ अपराध मुक्त तरहसी बनाने की लक्ष्य है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती जमीनी विवाद से जुड़ी मारपीट एवं सभी तरह के मामला पर अंकुश लगाए जाएंगे इसी बीच उदयपुरा वन पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान एवं पंसस पति राधे बिहारी पासवान नए थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान को व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की!
आगे उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर पूर्ण रूप से यहां के हर तरह की समस्याओं के निदान कर करने की हर संभव प्रयास करूंगा!
मौके पर किशोर पासवान प्रवेश कुमार गणेश पासवान सहित कई लोगों ने थाना प्रभारी को बधाई दिया!