प्रेस विज्ञप्ति
धनंजय सिंह परिहार का जन्म दिन हलोष्ष से मनाया
खैरागढ़ शिवसेना जिला सचिव राम ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ने खैरागढ़ शिवसेना जिला कार्यालय में सर्व प्रथम राम भगवान की पुजा अर्चना कर केक काटा गया व प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी की लम्बी आयु की कामना की जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, जिला सचिव राम ठाकुर, भानुप्रताप वर्मा, वासुदेव,लोकेश, गुरु, मंशाराम,मानसिग,बिशेशर, नीलकंठ, दिग्विजय,निलेश आदि शिवसैनिक उपास्थित थे