पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस थोटा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ,गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर जन संवाद कार्यक्रम रखने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम में आज दिनांक 03/03/24 को थाना परिसर गुनौर में एसडीओपी गुन्नौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार एवं थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा विधानसभा गुनौर के प्रमुख जनप्रतिनिधि विधायक श्री राजेश वर्मा सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जन संवाद कार्यक्रम संपादित किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रमुख बिंदुओं पर आपसी संवाद किया गया. जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों पत्रकारों ,शिक्षाविदों एवं अधिवक्ताओं द्वारा क्षेत्र की खुशहाली को बनाए रखने हेतु अपने-अपने विचार प्रकट किये गए.
R9 भारत,